हिंदी दिवस

“हिंदी में जिन्दगी की एक रवानी सी है, हम सबकी इसमें रची -बसी कहानी सी है |
हिंदी जन -जन की भाषा है| अभिलाषा है , फूले -फले और बढ़े हिंदी भोली सी इक आशा है |”

आज के दिन की महत्वता को दर्शाने के लिए आपके समक्ष हिंदी विभाग व् कक्षा आठ के विद्यार्थी एक कार्यक्रम प्रस्तुत करने आ रहे हैं |

हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर ब्रेंज एडू वर्ल्ड परिवार की ओर से सभी को हिंदी दिवस की बहुत -बहुत शुभ कामनाएँ !

Leave a Reply