Dussehra Celebration

अधर्म पर धर्म की जीत, अन्याय पर न्याय की विजय, बुरे पर अच्छे की जय जयकार, यही है दशहरा का त्योहार।

ब्रैंज एडु वर्ल्ड की तरफ से आप सभी को इस पावन त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं l भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था तथा देवी दुर्गा ने नौ रात्रि एवं दस दिन के युद्ध के उपरान्त महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी। असत्य पर सत्य की विजय हुई तथा इस दिन को हम विजयादशमी के नाम से भी जानते हैं। बुराइयों का नाश हो और सब का विकास हो, यही कामना करते हुए आइए आज मिलकर इस शुभ दिन को मनाते हैं। 

Leave a Reply